एनईसैक में 14 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया और इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जैसें- सुलेख प्रतियोगिता, शब्दावली प्रतियोगिता; निबंध लेखन प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता; तस्वीर क्या बोलती है और कविता पठन प्रतियोगिता। इसके अतिरिक्त एनईसैक कर्मचारियों के परिवार सदस्यों के लिए भी रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
दिनांक – 29.09.2023 को समापन समारोह आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र में हिंदी के प्रसार प्रचार हेतु लागू प्रोत्साहन योजना के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिन्होंने कार्यालय के दैनिक कार्य में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देते हुए 10,000 से अधिक हिंदी शब्दों को लिखा/टंकित किया है। डॉ. एस.पी.अग्रवाल, निदेशक, एनईसैक ने सभी को अपने प्रेरणादायक शब्दों से राजभाषा हिंदी के महत्व को बताया और सभी को प्रोत्साहित किया कि मात्र हिंदी पखवाड़े के दौरान ही नहीं अपितु प्रत्येक दिन अपने कार्य में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करें और बढ़ावा दें। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में हिंदी पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी और सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में श्रीमती नमिता रानी पाल मित्रा, कनिष्ठ अनुवाद अधिकरी एवं सदस्य-सचिव राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हिंदी पखवाड़े के समापन की घोषणा की गयी।