डॉ. एस.पी अग्रवाल, निदेशक, एनईसैक ने असम सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा सतत कृषि विकास के लिए सिंचाई क्षेत्र में नवीन प्रथाओं पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।कार्यशाला में श्री एस अब्बासी, अपर आयुक्त एवं सचिव, सिंचाई विभाग, असम सरकार;श्री वी.के. मित्तल, आयुक्त एवं सचिव, सिंचाई विभाग, असम सरकार;श्री पी. आर. खाउंड, सचिव, सिंचाई विभाग, असम सरकार; डॉ. नयन शर्मा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, आईआईटी, रूड़की;प्रो. ए.के. शर्मा, आईआईटी, गुवाहाटी;औरसिंचाई विभाग, असम सरकार के कई गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारीभीशामिल हुए।
असम सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा सतत कृषि विकास के लिए सिंचाई क्षेत्र में नवीन प्रथाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
Posted in इवेंट्स
Previous Post
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एनईसैक सोसाइटी की 11वीं बैठक
Next Post
एनईसैक ने राष्ट्र का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया